Featured

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-भंगेल (अस्पताल) में कोविड सामग्री वितरण हेतु पहुंचे आह्वाहन फाउंडेशन नोएडा इकाई

#SocialistBkThakur

#TeamAahwahanFoundation_North_Head_Nitesh_Kumar_With_Medical_Incharge_Dr_Yogendra_Singh

#SocialistBkThakurWithSanjayBhaiPillarofFoundation

आज आह्वाहन फाउंडेशन के तत्वाधान में #कोविड महामारी दूसरी लहर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – भंगेल (अस्पताल) में पी.पी.ई. किट, एन-95 मास्क, सैनिटाइज व साथ ही साथ कर्ल ऑन द्वारा बेड गद्दे अस्पताल के मेडिकल इंचार्ज डॉ योगेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में वितरण किया गया,

डॉक्टर योगेंद्र ने कहां की आह्वाहन फाउंडेशन एवं कर्ल ऑन द्वारा बहुत सराहनीय कार्य है यह संस्थान पहले भी इसी तरह मदद कर चुके है , यह सभी सहयोग सामाग्री के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरी शुभकामनाएं है कि आह्वाहन फाउंडेशन व कर्ल ऑन इसी तरह लोगों के बीच जाकर मदद करते रहें, समाज कल्याण में अपनी उत्कृष्ठ भूमिका निभाते रहे।

जिसमें फाउंडेशन के नीतीश कुमार, विनायक भट्ट, विकास शर्मा, तेज प्रकाश त्यागी प्रदेश सचिव युवजन सभा (समाजवादी पार्टी नोएडा), बी. के. ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा (समाजवादी पार्टी नोएडा), संजय कुमार, मो. नसीम, विजय कुमार, संस्थापक आह्वाहन फाउंडेशन ब्रजा किशोर प्रधान व आदि सक्रिय कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

भारती मिथिला सहयोग समिति (रजि.) द्वारा आयोजित 27वां सरस्वती पूजनोत्सव ग्राम सलारपुर

Yuva Paryavaran Sanrakshan Sena

भारती मिथिला सहयोग समिति (रजि.), एक सामाजिक क्षेत्र कार्यरत संस्था है 27 वर्षों से क्षेत्र में कार्यरत है संस्था स्वास्थ्य शिक्षा आदि क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत है जिससे ना सिर्फ़ संस्था के सदस्य बल्कि पूरा समाज इससे लाभान्वित है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा आयोजित 27 वा सरस्वती पूजनोत्सव समारोह किया गया, इसी दौरान प्रायोजित आह्वावन फाउंडेशन के अंतर्गत छोटे बच्चों को न्यूट्रिएंट्स किट्स वितरण किया गया , साथ ही साथ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री रेशपाल अवाना जी, जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण श्री विकास प्रधान जी, युवा नेता योगेश भाटी जी, जय वीर बाबा जी, प्रवक्ता बिलाल बरनी जी, तस्लीम जी, मिहिर भोज मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजीव कुमार झा जी (मुख्य कानूनी सलाहकार AdvSanjeevkrjhaभारती मिथिला सहयोग समिति रजि.) मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ महेश शर्मा सांसद (गौतम बुध नगर) उद्घाटन कर्ता मा. पंकज सिंह विधायक नोएडा…

View original post 168 more words

भारती मिथिला सहयोग समिति (रजि.) द्वारा आयोजित 27वां सरस्वती पूजनोत्सव ग्राम सलारपुर

भारती मिथिला सहयोग समिति (रजि.), एक सामाजिक क्षेत्र कार्यरत संस्था है 27 वर्षों से क्षेत्र में कार्यरत है संस्था स्वास्थ्य शिक्षा आदि क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत है जिससे ना सिर्फ़ संस्था के सदस्य बल्कि पूरा समाज इससे लाभान्वित है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा आयोजित 27 वा सरस्वती पूजनोत्सव समारोह किया गया, इसी दौरान प्रायोजित आह्वावन फाउंडेशन के अंतर्गत छोटे बच्चों को न्यूट्रिएंट्स किट्स वितरण किया गया , साथ ही साथ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री रेशपाल अवाना जी, जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण श्री विकास प्रधान जी, युवा नेता योगेश भाटी जी, जय वीर बाबा जी, प्रवक्ता बिलाल बरनी जी, तस्लीम जी, मिहिर भोज मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजीव कुमार झा जी (मुख्य कानूनी सलाहकार AdvSanjeevkrjhaभारती मिथिला सहयोग समिति रजि.) मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ महेश शर्मा सांसद (गौतम बुध नगर) उद्घाटन कर्ता मा. पंकज सिंह विधायक नोएडा एवं मा. सुनील चौधरी जी पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा सपा, व विशिष्ट अतिथि इंद्रपाल सिंगर डायरेक्टर सेंगर पब्लिक स्कूल, राजकुमार झा जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी, कल्लू सिंह मंडल अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी एवं मांगे राम जी, आदि अतिथि गण का आना जाना इसी तरह लगा रहा , उपस्थित संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकांत झा जी, राष्ट्रीय महासचिव पवन ठाकुर जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम झा जी, प्रांतीय अध्यक्ष आशुतोष चौधरी जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हरेराम झा जी, प्रांतीय सचिव विपिन भास्कर झा जी, प्रांतीय सचिव संजय सिंह जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार झा जी,मिथिलेश राय जी, संतोष मिश्रा जी,सौदान सिंह जी,संबोध मिश्रा जी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी राय जी, मिथिलेश मिश्रा जी, मनोज सिंह जी, प्रचारक युवा पर्यावरण संरक्षण सेना संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. के. ठाकुर जी, आह्वावन फाउंडेशन के नॉर्थ हैड नितेश कुमार जी, फाउंडर ब्रजकिशोर प्रधान जी,विनायक भट्ट जी, जय वीर चौधरी जी, विकास शर्मा जी, अनूप राज पांडे जी,सप्त ऋषि एस्ट्रोलॉजी भारती मिथिला सहयोग समिति (रजि.)के सभी सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे !

युवा पर्यावरण संरक्षण सेना

74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । इस शुभ अवसर पर हम अपने राष्ट्र को सुरक्षित,समृद्ध एवं विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लें !

जय हिंद 🇮🇳 भारत माता की जय

कोविड-19 के चलते नोएडा के नव युवा गण राशन वितरण हेतु पैकेजिंग करते हुए दिखे

जिला गौतमबुद्ध नगर , नोएडा युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष बी.के.ठाकुर जी , आहावन फाउंडेशन के बड़े भैया नितेश कुमार जी एवं कार्यकर्तागण के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते गरीब , असहाय एवं राहगीरों के लिए राशन वितरण हेतु पैकेजिंग करते दिखे !

कोविड-19 के चलते गरीब असहाय को भोजन वितरण करते नोएडा के नव युवा व वरिष्ठ समाजसेवी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते नोएडा के ग्राम सलारपुर में गरीब असहाय व राहगीरों को भोजन व राशन वितरण किया गया , जिसमें आहवाहन फाउंडेशन के नीतीश कुमार जी (नव युवा समाजसेवी) , भारती मिथिला सहयोग समिति (रजि.) के राष्ट्रीय महासचिव पवन ठाकुर जी (वरिष्ठ समाजसेवी) , प्रवासी महासंघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश राय जी (वरिष्ठ समाजसेवी) व युवा पर्यावरण संरक्षण सेना के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.के.ठाकुर जी (जिला अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन नोएडा , गौतमबुद्ध नगर ) के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व प्रशासन के नियमानुसार का पालन करते हुए संपन्न किया गया !

इसी दौरान नव युवा समाजसेवी नीतीश कुमार जी http://www.aahwahan.com के द्वारा महामारी से लड़ने हेतु प्रशासन के नियमानुसार को उन्होंने तमाम सारी बातों से विस्तारपूर्वक समझाया उन्होंने कहा कि :-

प्रतिदिन बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोना चाहिए !

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए !

कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए

लॉक डाउन का पालन करना चाहिए !

अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलना चाहिए !

किसी भी स्थान या वस्तु को बार-बार नहीं छूना चाहिए !

दरवाजों , खिड़कियों व अन्य द्वार को कोहनी के द्वारा खोलना चाहिए !

इसी के साथ उन्होंने #घरमेंरहेंसुरक्षितरहें
का संदेश दिया !

वाई.पी. एस. एस के द्वारा वृक्षारोपण

ए.बी.सी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भंगेल नोएडा में स्थित विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री राहुल तिवारी जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें सभी शिक्षक गणों उपस्थित रहे एवं युवा पर्यावरण संरक्षण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल झा भी उपस्थित रहे! इस दौरान पर्यावरण का अच्छा संदेश पहुंचा विद्यार्थियों एवं सभी गणमान्य लोगों के बीच !

जय हिंद जय भारत

जय वाई. पी. एस .एस

“वृक्ष लगाइए , जीवन बचाइए

पर्यावरण के रक्षक

पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले प्रमुख पदार्थ हैं-

  1. जमा हुए पदार्थ जैसे- धुआं, धूल, ग्रिट, घर आदि।
  2. रासायनिक पदार्थ जैसे – डिटर्जेंट्स, आर्सीन्स, हाइड्रोजन, फ्लोराइड्स, फॉस्जीन आदि।
  3. धातुएं जैसे- लोहा, पारा, जिंक, सीसा।
  4. गैसें जैसे- कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, अमोनिया, क्लोरीन, फ्लोरीन आदि।
  5. उर्वरक जैसे- यूरिया, पोटाश एवं अन्य।
  6. वाहित मल जैसे- गंदा पानी।
  7. पेस्टीसाइड्स जैसे- डी.डी.टी., कवकनाशी, कीटनाशी।
  8. ध्वनि।
  9. ऊष्मा।
  10. रेडियोएक्टिव पदार्थ।

पिछले कुछ समय से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का कहर फैला हुआ है. घर से ऑफिस या स्कूल-कॉलेज जाते समय अगर आप भी मुंह पर कपड़ा बांधने के लिए मजबूर हो जाते हैं या सड़क पर निकलते ही आपको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगती है तो जान लीजिए कि ये दिल्ली- एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का ही असर है. बढ़ते प्रदूषण ने अगर आपका भी जीना मुहाल कर दिया है तो रसोई में रखी ये चीजें आपकी परेशानी को पलभर में दूर कर सकती हैं. आइए जानते हैं प्रदूषण के असर को रोकने के लिए आप इन चीजों का जरूर करें इस्तेमाल-

गुड़ और शहद

गुड़ और शहद को मिलाकर खाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. इसकी मदद से व्यक्ति अनेक बीमारियों की चपेट में आने से बच सकता है. इसका यही गुण प्रदूषण के साइड इफेक्ट को भी काफी हद तक कम करता है.

लहसुन

लहसुन एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है. वायु प्रदूषण से बचने के लिए लहसुन की कुछ कलियां लेकर उन्हें 1 चम्मच मक्खन में पकाकर खा लें. इसे खाने के आधे घंटे पहले और बाद में कुछ नहीं खाना चाहिए. प्रदूषण से होने वाले कफ को दूर करने में यह घरेलू नुस्खा बहुत लाभदायक होता है.

अदरक

बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से बार बार जुकाम या इंफेक्शन होता रहता है. ऐसे में अदरक का सेवन बहुत लाभकारी होता है. इसके लिए 1 चम्मच शहद में गुनगुना अदरक का रस मिलाकर दिन में 2 से 3 बार पीने से जुकाम की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाता है!

काली मिर्च

छाती में कफ की समस्या होने पर काली मिर्च को पीसकर उसका चूर्ण बना लें. 1 चम्मच शहद में थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर मिलाकर खाने से फेफड़े साफ होने के साथ-साथ छाती में जमा कफ भी निकलने लगता है.

अजवाइन

नियमित अजवाइन की पत्तियां खाने से खून साफ होता है. अजवाइन आपके शरीर से कई तरह के रोगों को दूर रखता है. शरीर में प्रदूषण के चलते होने वाली परेशानियों को भी अजवाइन दूर करता है. इसके अतिरिक्त अपने आहार में फल और सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीना चाहिए!

🙏🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🙏

कृपया कर इस पर विशेष ध्यान दें एवं अमल करें!

पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजार्बर है, बरगद 80% और नीम 75%
इन पेड़ों से दूरी बना ली तथा इसके बदले विदेशी यूकेलिप्टस को लगाना शुरू कर दिया था, जो जमीन को जल विहीन कर देता है…
आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है।
अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नही रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही।
हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगाये तो आने वाले कुछ साल भर बाद प्रदूषण मुक्त हिन्दुस्तान दिखेगा।
पीपल के पत्ते का फलक और डंठल अधिक पतला होता है, जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते है और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते है।
वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है। इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए :-
मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु, सखा शंकरमेवच।
पत्रे-पत्रेका सर्वदेवानाम, वृक्षराज नमस्तुते।
इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगायें तथा यूकेलिप्टस पर बैन लगाया जाय।
*आइये हम सब मिलकर अपने “हिंदुस्तान” को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएँ…।।।।।।

युवा पर्यावरण संरक्षण सेना

युवा पर्यावरण संरक्षण सेना पर्यावरण के हित में कार्य करती आ रही है यह सेना हजारों लाखों जी वनों के संरक्षण में कार्य करती है अर्थात हमारी सेना का सर्वप्रथम लक्ष्य वृक्ष लगाना व उनकी देखभाल करना हम सब का यही है नारा वृक्ष लगाना हो लक्ष्य हमारा इस श्लोक के साथ हम अपने सेना को आगे बढ़ा रहे हैं और दूसरों को भी इस श्लोक से प्रेरित करने का प्रयास जारी है वातावरण में वृक्षारोपण करने हेतु मैं चाहता हूं की आप सभी एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करें और हर माह अपने अनुसार वृक्षारोपण करें वाह करावे यदि आपके पास समय नहीं है तो कृपया कर हमारी सेना को वृक्ष दें ताकि हम वृक्ष लगा सके इस नेक काम को करने के लिए हमें सहयोग दें चाहे क्रियात्मक रूप से हो या आर्थिक रूप से ” पेड़ लगाइए जीवन बचाइए ” हमारे युवा पर्यावरण संरक्षण सेना का मुख्य श्लोक है और ऐसे बहुत सारे श्लोक हैं जिनसे हम लोगों को प्रेरित करते हैं और अपने सेना को हमेशा जागरुक रखने का प्रयास करते हैं!

इस सेना से जुड़ने के लिए हमें फेसबुक पेज पर A2ypss सर्च करें और लाइक फॉलो व शेयर करना ना भूलें!

धन्यवाद!

अध्यक्ष

बी. के. ठाकुर

युवा पर्यावरण संरक्षण सेना

  आज दिनांक 20/4 /2019 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ए.बी.सी. एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भंगेल , नोएडा                            

             

                              

Online forms ypss

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSceKHPWjaBWFyVPKlKpUTJmIYI-ftFvC1VFwUdbdB7SlaXMMA/viewform?usp=pp_url

Design a site like this with WordPress.com
Get started